दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 700 अंक से ज्यादा उछला, निफ्टी 17,350 के पार - sensex corona variant Omicron

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका के शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एंटनी फौसी की कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के डेल्टा स्वरूप की तुलना में अधिक गंभीर होने की संभावना न होने संबंधी टिप्पणी के बाद नये स्वरूप के आर्थिक असर को लेकर बाजार की चिंता दूर हुई है.

stock market Sensex nifty
शेयर कारोबार सेंसेक्स निफ्टी

By

Published : Dec 8, 2021, 11:49 AM IST

Updated : Dec 8, 2021, 1:26 PM IST

मुंबई :भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की मौद्रिक नीति के नतीजे से पहले सेंसक्स इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में तेजी के साथ बुधवार को शुरुआती कारोबार में 700 अंक से अधिक चढ़ा.

विशेषज्ञों के अनुसार, अमेरिका के शीर्ष सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ एंटनी फौसी की कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन (Corona variant Omicron) के डेल्टा स्वरूप की तुलना में अधिक गंभीर होने की संभावना न होने संबंधी टिप्पणी के बाद नये स्वरूप के आर्थिक असर को लेकर बाजार की चिंता दूर हुई है.

बुधवार को शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक (BSE Sensex) 729.05 अंक या 1.26 प्रतिशत बढ़कर 58,362.70 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 202.15 अंक या 1.18 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,378.85 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में एचसीएल टेक दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर था, वहीं इन्फोसिस, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में भी तेजी देखी गई.

दूसरी ओर, प्रमुख कंपनियों में केवल एनटीपीसी के शेयर घाटे में चल रहे थे.

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 886.51 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 57,633.65 पर और निफ्टी 264.45 अंक या 1.56 प्रतिशत बढ़कर 17,176.70 पर बंद हुआ था.

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे और उन्होंने मंगलवार को 2,584.97 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, सियोल और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में काफी लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि हांगकांग घाटे में चल रहा था.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत गिरकर 75.12 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटा

विदेशी कोष की निरंतर निकासी के बीच बुधवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 75.49 पर पहुंच गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक, हालांकि घरेलू शेयर बाजारों में तेजी और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी से रुपये में और गिरावट पर रोक लगी.

अंतर-बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 75.38 पर खुला लेकिन इस मजबूती को बरकरार नहीं रख पाया और शुरुआती सौदों में पांच पैसे टूटकर 75.49 पर पहुंच गया.

मंगलवार को पिछले सत्र में रुपया 75.44 रुपया प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Dec 8, 2021, 1:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details