मुंबई : एशियाई बाजारों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और मारुति के शेयर चढ़ने के मद्देनजर सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 214 अंक से अधिक उछला.
शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों वाला सूचकांक 214.43 अंक या 0.37 प्रतिशत बढ़कर 57,899.22 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 53.95 अंक या 0.31 फीसदी बढ़कर 17,220.85 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स पैक में एमएंडएम 2.38 फीसदी की तेजी के साथ शीर्ष पर रहा. एचडीएफसी, पावरग्रिड, टाइटन, सन फार्मा, मारुति, एचसीएल टेक और रिलायंस इंडस्ट्रीज लाभ पाने वाली अन्य कंपनियों में शामिल रहीं. दूसरी ओर, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर नीचे गिरे.
पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 619.92 अंक या 1.09 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,684.79 पर बंद हुआ था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 183.70 अंक या 1.08 प्रतिशत बढ़कर 17,166.90 पर बंद हुआ था.
एशिया में अन्य जगहों में, शंघाई, हांगकांग और सियोल में शेयर बाजार मध्य सत्र में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि टोक्यो के शेयर बाजार में हल्की गिरावट आई.