मुंबई :सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 600 अंक से अधिक का उछाल देखने को मिला और आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज तथा कोटक बैंक के शेयरों में बढ़त हुई.
इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 641.35 अंक या 1.34 प्रतिशत बढ़कर 48,519.80 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 178.90 अंक या 1.25 प्रतिशत उछलकर 14,520.25 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की तेजी आईसीआईसीआई बैंक में हुई. बैंक ने शनिवार को अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की थी. इसके अलावा अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, कोटक बैंक और बजाज फाइनेंस भी मुनाफे में थे.