मुंबई: वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 400 अंकों से अधिक की बढ़त देखने को मिली. इस दौरान एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस में बढ़त देखने को मिली.
सेंसेक्स ने 32,056.47 के उच्च स्तर तक पहुंचने के बाद कुछ हद तक बढ़त गवां दी और 113.59 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 31,702.31 पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह एनएसई निफ्टी 32.60 अंक या 0.35 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,299.35 पर था.
ये भी पढ़ें-महाराष्ट्र: कोरोना और लॉकडाउन के कारण बुरी तरह प्रभावित आम का कारोबार
सेंसेक्स में बेहतर तिमाही नतीजों के चलते एचडीएफसी बैंक में चार प्रतिशत से अधिक की तेजी हुई. इसी तरह इंफोसिस के शेयरों में भी तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी आई.
इसके अलावा कोटक बैंक, एचडीएफसी, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और टीसीएस भी हरे निशान में कारोबार कर रहे थे.