दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 170 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 14,590 के पार - प्रमुख शेयर सूचकांक

प्रमुख शेयर सूचकांक में सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 170 अंकों से अधिक की तेजी हुई. वहीं, बीएसई में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49,508.79 पर खुला और आगे बढ़त दर्ज करते हुए रिकॉर्ड उच्च स्तर 49,595.64 अंक पर पहुंच गया.

प्रमुख शेयर सूचकांक
प्रमुख शेयर सूचकांक

By

Published : Jan 20, 2021, 11:10 AM IST

Updated : Jan 20, 2021, 12:07 PM IST

मुंबई :अमेरिकी में ताजा प्रोत्साहन पैकेज की उम्मीद में वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी के बीच प्रमुख शेयर सूचकांक में सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 170 अंकों से अधिक की तेजी हुई. इस दौरान आईटी, फॉर्मा और ऊर्जा शेयरों में बढ़त देखने को मिली.

बीएसई में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 49,508.79 पर खुला और आगे बढ़त दर्ज करते हुए रिकॉर्ड उच्च स्तर 49,595.64 अंक पर पहुंच गया. सेंसेक्स बीते मंगलवार को 49,398.29 पर बंद हुआ था.

इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 52.25 अंक या 0.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 14,573.40 पर था.

पढ़ें :जम्मू-कश्मीर बैंक की 8.23% हिस्सेदारी लद्दाख को हस्तांतरित करने का फैसला

विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका में एक बड़े राजकोषीय प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा होने की उम्मीद में भारतीय शेयर बाजारों में तेजी देखने को मिली.

सेंसेक्स में ओएनजीसी 1.33 प्रतिशत और रिलायंस 0.42 प्रतिशत बढ़ा. आईटी शेयरों में एचसीएल टेक 1.15 फीसदी, टेक महिंद्रा 1.14 फीसदी, टीसीएस 0.85 फीसदी और इंफोसिस 0.74 फीसदी बढ़ा. हालांकि, एचयूएल, आईटीसी, एचडीएफसी बैंक, इंडसइंड बैंक और भारती एयरटेल में गिरावट हुई.

Last Updated : Jan 20, 2021, 12:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details