दिल्ली

delhi

By

Published : Apr 12, 2021, 7:27 PM IST

ETV Bharat / business

शेयर बाजारों में जबर्दस्त गिरावट से निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ रुपये डूबे

शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट से निवेशकों को 8.77 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हो गया.

शेयर बाजारों में जबर्दस्त गिरावट से निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ रुपये डूबे
शेयर बाजारों में जबर्दस्त गिरावट से निवेशकों के 8.77 लाख करोड़ रुपये डूबे

नई दिल्ली : देश में कोविड-19 संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ने से सोमवार को शेयर बाजारों में बड़ी गिरावट दर्ज हुई. शेयर बाजारों में आई भारी गिरावट से निवेशकों को 8.77 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हो गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स सोमवार को 1,707.94 अंक या 3.44 प्रतिशत के नुकसान से 47,883.38 अंक पर आ गया.

दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 1,897.88 अंक की गिरावट के साथ 47,693.44 अंक पर आ गया था.

ये भी पढ़ें :कोविड के बढ़ते मामलों के बीच लुढ़का शेयर बाजार, सेंसेक्स में 1,708 अंक की बड़ी गिरावट

सेंसेक्स में भारी गिरावट से बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 8,77,435.5 करोड़ रुपये घटकर 2,00,85,806.37 करोड़ रुपये रह गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक का शेयर सबसे अधिक 8.60 प्रतिशत के नुकसान में रहा. बजाज फाइनेंस, एसबीआई, ओएनजीसी, टाइटन, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा एक्सिस बैंक के शेयर भी नुकसान में रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details