दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 74 अंक गिरा - निफ्टी,

एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 36.90 अंक या 0.33% प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,017.00 पर बंद हुआ. तथा सेंसेक्स ने 74.48 अंको या 0.20% प्रतिशत के गिरावट के साथ 37,328.01 पर बंद हुआ.

गिरावट के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 74 अंक गिरा

By

Published : Aug 20, 2019, 4:03 PM IST

Updated : Sep 27, 2019, 4:16 PM IST

मुंबई:कारोबार में सेंसेक्स ने 74.48 अंको या 0.20% प्रतिशत के गिरावट के साथ 37,328.01 पर बंद हुआ. इसने 37,511.55 का निचला और 37,219.90 का उच्च स्तर छुआ.

सेंसेक्स

देश का शेयर बाजार मंगलवार को हरे निशान में खुला, लेकिन थोड़ी ही देर के कारोबार के बाद लाल निशान में आ गया. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 39.26 अंकों की मजबूती के साथ 37,441.75 पर, जबकि निफ्टी 10 अंकों की बढ़त के साथ 11,063.90 पर खुला.

एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 36.90 अंक या 0.33% प्रतिशत की गिरावट के साथ 11,017.00 पर बंद हुआ.

निफ्टी

ये भी पढ़ें -डीजल के दाम घटे तथा पेट्रोल के दाम स्थिर, जानिए प्रमुख शहरों में कीमतें

सेंसेक्स के शेयरों में टीसीएस, इंफोसिस, हीरो मोटोकॉर्प, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक और पावरग्रिड में दो प्रतिशत तक की बढ़त देखी गई. जबकि एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस, सन फार्मा, कोटक बैंक में शुरुआती कारोबार में गिरावट का रुख रहा.

बीएसई के 30 शेयर

अन्य एशियाई बाजारों में, हेंग सेंग, शंघाई कंपोजिट सूचकांक, निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में तेजी रही.

शेयर बाजारों के पास मौजूद प्रारंभिक आकंड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 305.74 करोड़ रुपये के शेयर बेचे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 386.23 करोड़ रुपये के शुद्ध लिवाल रहे.

सेंसेक्स:

  • खुला- 37,441.75
  • सबसे ज्यादा - 37,511.55
  • सबसे कम - 37,219.90
  • बंद - 36,958.16
  • गिरावट प्रतिशत - 74.48(0.20%)

निफ्टी:

  • खुला - 11,063.90
  • सबसे ज़्यादा - 11,076.30
  • सबसे कम - 10,985.30
  • बंद -11,017.00
  • गिरावट प्रतिशत - ­36.90(0.33%)

तेजी वाले शेयर

  • मारुति - 6,207.80 (+3.77%)
  • टाटा मोटर्स - 124.20 (+2.81%)
  • एचसीएल टेक - 1,084.95 (+1.96%)
  • इंफोसिस - 792.55 (+1.92%)
  • डॉक्टर रेड्डी - 2555.90 (+1.87%)

गिरावट वाले शेयर

  • यस बैंक - 70.75(-7.70%)
  • ब्रिटानिया - 2391.00 (-3.53%)
  • अल्ट्राटेक सीमेंट - 4034.00 (-2.99%)
  • आयशर मोटर्स - 15,860.65 (-2.92%)
  • इंडसइंड बैंक - 1405.55 (-2.56%)
Last Updated : Sep 27, 2019, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details