दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 337 अंक चढ़ा - शेयर बाजार

बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसी के साथ 337.35 यानी 0.92% प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,981.77 अंक पर बंद हुआ.

मजबूती के साथ बंद हुए शेयर बाजार, सेंसेक्स 337 अंक चढ़ा

By

Published : Sep 6, 2019, 3:54 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 3:56 PM IST

मुंबई:इंफोसिस और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों में तेजी तथा वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के दम पर शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 337.35 अंक से अधिक मजबूत हो गया.

बीएसई सेंसेक्स पर कारोबार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला. इसी के साथ सेंसेक्स 337.35 यानी 0.92% प्रतिशत की बढ़त के साथ 36,981.77 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स

वहीं, एनएसई निफ्टी 93.00 अंक यानी 0.86% प्रतिशत गिरावट के साथ 10,940.90 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें -शाओमी इंडिया ने 5 वर्षों में 10 करोड़ स्मार्टफोन बेचे

सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा सर्वाधिक तेजी में रही. इसके अलावा भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एनटीपीसी, ओएनजीसी, टाटर मोटर्स, इंफोसिस, पावरग्रिड और रिलांयस इंडस्ट्रीज में तेजी रही.

निफ्टी

हालांकि सन फार्मा, येस बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एचसीएल टेक में गिरावट रही. शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, बृहस्पतिवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 561.17 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की. हालांकि घरेलू संस्थागत निवेशक 699.31 करोड़ रुपये के शुद्ध खरीदार रहे.

बीएसई के 30 शेयर

तेजी वाले शेयर

  • मारुति - 6,199.90 (+3.87%)
  • टेक महिन्द्रा - 722.25 (+3.85%)
  • टाटा स्टील - 357.00 (+3.43%)
  • एनटीपीसी - 127.50 (+3.28%)
  • एक्सिस बैंक - 670.55 (+3.23%)

गिरावट वाले शेयर

  • इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 427.50(-4.57%)
  • यस बैंक - 60.75 (-1.94%)
  • सनफार्मा - 425.00 (-1.57%)
  • विप्रो - 251.75 (-1.51%)
  • एचसीएल टेक - 1,097.05 (-1.34%)
Last Updated : Sep 29, 2019, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details