दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, टाटा मोटर्स 9 फीसदी चढ़ा

विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों को राहत मिली जिससे घरेलू शेयर बाजार में वापस तेजी का रुख बना हुआ था. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दीर्घावधि और अल्पावधि पूंजीगत लाभ अर्थात कैपिटल गेंस पर सरचार्ज में की गई वृद्धि शुक्रवार को वापस लेने की घोषणा की.

तेजी के साथ बंद हुए शेयर बाजार, टाटा मोटर्स 9 फीसदी चढ़ा

By

Published : Aug 27, 2019, 3:57 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 11:36 AM IST

मुंबई:कारोबार में सेंसेक्स ने 147.15 अंको या 0.39% प्रतिशत के बढ़त के साथ 37,641.27 पर बंद हुआ. इसने कारोबार के दौरान 37,449.69 का निचला और 37,731.51 का उच्च स्तर छुआ.

सेंसेक्स

एनएसई का 50 शेयरों वाला निफ्टी भी 47.50 अंक या 0.43% प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,105.35 पर बंद हुआ.

निफ्टी

सरकार द्वारा बीते सप्ताह सरचार्ज वापस लेने की घोषणा समेत आर्थिक सुधार उपायों का शेयर बाजार ने दिल खोल कर स्वागत किया है, जिसके बाद मंगलवार को लगातार तीसरे सत्रों में सेंसेक्स और निफ्टी में बढ़त का सिलसिला जारी रहा.

उधर, अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव कम करने की दिशा में फिर बातचीत की मेज पर आने की कवायद होने से दुनिया के अन्य बाजारों में भी तेजी का रुझान रहा.

ये भी पढ़ें -जीएसटी के वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा 3 महीने बढ़ी, अंतिम तारीख 30 नवंबर

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने दीर्घावधि और अल्पावधि पूंजीगत लाभ अर्थात कैपिटल गेंस पर सरचार्ज में की गई वृद्धि शुक्रवार को वापस लेने की घोषणा की. साथ ही, वित्तमंत्री ने बैंकों की पूंजी बढ़ाने के लिए बैंकों को तत्काल 70,000 करोड़ रुपये की अतिरिक्त पूंजी प्रदान करने का एलान किया.

वित्तमंत्री ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने और आर्थिक विकास को रफ्तार देने के मकसद से सुधार के कई अन्य उपायों की भी घोषणाएं की जिससे आने वाले दिनों में उद्योग और व्यापार को नई उर्जा मिल सकती है.

खासतौर से सरचार्ज हटने से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों और घरेलू संस्थागत निवेशकों को राहत मिली जिससे घरेलू शेयर बाजार में वापस तेजी का रुख बना हुआ था.
सेंसेक्स के शेयरों में टाटा मोटर्स, ब्रिटानिया, टाटा स्टील, और यस बैंक में कारोबार में तेजी का रुख रहा.

बीएसई के 30 शेयर

घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को फिर मजबूत कारोबारी रुझान के बीच प्रमुख संवेदी सूचकांकों में बढ़त का सिलसिला जारी रहा. सेंसेक्स 164 अंकों की बढ़त के साथ 37,658.48 पर खुला जबकि निफ्टी ने 48.70 अंकों की तेजी के साथ 11,106.55 से कारोबार की शुरुआत की.

सेंसेक्स:

  • खुला- 37,658.48
  • सबसे ज्यादा - 37,731.51
  • सबसे कम - 37,449.69
  • बंद - 37,641.27
  • बढ़त प्रतिशत - 147.15 (0.39%)

निफ्टी:

  • खुला - 11,106.55
  • सबसे ज़्यादा - 11,141.75
  • सबसे कम - 11,049.50
  • बंद - 11,105.35
  • बढ़त प्रतिशत - ­47.50 (0.43%)

तेजी वाले शेयर

  • टाटा मोटर्स - 120.45 (+8.96%)
  • ब्रिटानिया - 2,703.60 (+6.70%)
  • टाटा स्टील - 351.85(+4.08%)
  • यस बैंक - 64.95(+3.26%)
  • एनटीपीसी - 123.95 (+3.25%)

गिरावट वाले शेयर

  • इंडियाबुल हाउसिंग फाइनेंस - 470.60(-3.52%)
  • भारती एयरटेल - 347.95(-3.52%)
  • टेक महिन्द्रा - 675.10(-2.32%)
  • इंफोसिस - 785.50(-2.12%)
  • ग्रासिम - 725.45(-1.61%)
Last Updated : Sep 28, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details