मुंबई:देश के प्रमुख शेयर बाजार मुहर्रम के मौके पर मंगलवार को बंद हैं. नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 11 सितंबर को खुलेंगे. इससे पहले सोमवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था और बाजार में तेजी रही थी.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई), बंबई शेयर बाजार (बीएसई), मुद्रा विनिमय और वायदा एवं विकल्प बाजारों में मंगलवार को 'मुहर्रम' के अवसर पर आज अवकाश है.
सोमवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 163.68 अंकों की तेजी के साथ 37,145.45 पर बंद हुआ था और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 56.85 अंकों की तेजी के साथ 11,003.05 पर बंद हुआ था.
ये भी पढ़ें-सोने में 300 तो वहीं, चांदी में 1,400 रुपये की गिरावट
दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 37,244.08 के ऊपरी स्तर और 36,784.47 के निचले स्तर को छुआ था.