दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ईद के मौके पर आज शेयर बाजार बंद - ईद के मौके पर आज शेयर बाजार बंद

25 मई 2020 को पूरे देश में ईद-उल-फितर का पर्व मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य पर घरेलू शेयर बाजार बंद है.

ईद के मौके पर आज शेयर बाजार बंद
ईद के मौके पर आज शेयर बाजार बंद

By

Published : May 25, 2020, 10:48 AM IST

नई दिल्ली: ईद पर्व का अवकाश होने के कारण शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार, कमोडिटी वायदा बाजार और मुद्रा बाजार में कारोबार बंद है. अगले दिन मंगलवार से फिर भारतीय शेयर बाजार और मुदरा बाजार में नियमित कारोबार चलेगा. सोमवार को देशभर में ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जा रहा है.

पिछले सत्र में शुक्रवार को बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 260.31 अंकों यानी 0.84 फीसदी से गिरावट के साथ 30,672.59 पर बंद हुआ, जबकि एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 67 अंकों यानी 0.74 फीसदी की गिरावट के साथ 9,039.25 पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-हवाई, ट्रेन और बस यात्रियों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए दिशा-निर्देश

हालांकि, कमोडिटी वायदा बाजार में सोमवार को भी कारोबार सिर्फ दिन के सत्र में बंद रहेगा लेकिन शाम के सत्र में कारोबार चालू रहेगा.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details