नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से छह का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) शुक्रवार को समाप्त सप्ताह में कुल मिलाकर 87,973.5 करोड़ रुपये गिर गया. टीसीएस और एचडीएफसी के बाजार पूंजीकरण में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई.
इसके अलावा, जिन कंपनियों के पूंजीकरण में कमी आई है, उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी और आईसीआईसीआई बैंक शामिल है. वहीं, दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक के बाजार पूंजीकरण में वृद्धि हुई है.
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 22,664.4 करोड़ रुपये गिरकर 8,24,642.82 करोड़ रुपये और एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 21,492.9 करोड़ रुपये घटकर 3,52,367.54 करोड़ रुपये रह गया.
ये भी पढ़ें:साप्ताहिक समीक्षा: गिरती अर्थव्यवस्था और मंदी के कारण बाजारों में हुई गिरावट
इसी प्रकार, रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 16,386.6 करोड़ कम होकर 7,74,957.81 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड की हैसियत 13,300.7 करोड़ रुपये घटकर 3,93,703.54 करोड़ रुपये पर आ गई.
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 12,163.3 करोड़ गिरकर 2,52,811.76 करोड़ रुपये तथा आईटीसी का पूंजीकरण 1,965.59 करोड़ रुपये घटकर 2,99,692.17 करोड़ रुपये रहा.
इस रुख के उलट इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 10,973.83 करोड़ रुपये की बढ़त के साथ 3,60,847.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. एचडीएफसी बैंक का पूंजीकरण 4,692.82 करोड़ बढ़कर 6,14,134.28 करोड़ रुपये हो गया.
कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन 1,924.67 करोड़ रुपये बढ़कर 2,75,318.74 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 223.11 करोड़ रुपये चढ़कर 2,44,489.73 करोड़ रुपये हो गया. शुक्रवार को समाप्त कारोबारी सप्ताह में बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 351.02 अंक यानी 0.94 प्रतिशत गिरा.
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से शीर्ष दस कंपनियों में टीसीएस पहले पायदान पर रही. इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई का स्थान रहा.