मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी शुक्रवार को सकारात्मक रुख के साथ खुले. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 65.90 अंक या 0.13 प्रतिशत बढ़कर 52,764.90 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 32 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,822.45 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी टाटा स्टील में रही. इसके अलावा मारुति, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति, एक्सिस बैंक और एसबीआई में भी तेजी के साथ कारोबार हो रहा था.
दूसरी ओर रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचयूएल, एशियन पेंट्स, कोटक बैंक और नेस्ले इंडिया में गिरावट देखने को मिली. पिछले सत्र में सेंसेक्स 392.92 अंक या 0.75 फीसदी की तेजी के साथ 52,699 पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 103.50 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 15,790.45 पर पहुंच गया.