मुंबई :आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी तथा विदेशी कोषों के सतत प्रवाह के बीच सोमवार को सेंसेक्स 154 अंक बढ़कर नए उच्चस्तर पर पहुंच गया. वैश्विक बाजारों के सकारात्मक रुख से भी यहां धारणा मजबूत हुई.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में अपने सर्वकालिक उच्चस्तर 46,373.34 अंक तक गया. अंत में कारोबार की समाप्ति पर यह 154.45 अंक यानी 0.34 प्रतिशत की बढ़त के साथ 46,253.46 अंक पर बंद हुआ. यह इसका नया रिकॉर्ड है.
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 44.30 अंक या 0.33 प्रतिशत के लाभ से 13,558.15 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान इसने 13,597.50 अंक का नया उच्चस्तर भी छुआ.
सेंसेक्स की कंपनियों में ओएनजीसी का शेयर सबसे अधिक करीब पांच प्रतिशत चढ़ गया. एलएंडटी, एनटीपीसी, आईसीआईसीआई बैंक, सन फार्मा, एचसीएल टेक, टाइटन और कोटक बैंक के शेयर भी लाभ में रहे.
पढ़ें :शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, रिकॉर्ड ऊंचाई पर सेंसेक्स, निफ्टी