मुंबई : सेंसेक्स 314.04 अंक गिरकर 60,008.33 पर; निफ्टी 100.55 अंक टूटकर 17,898.65 पर बंद हुआ है. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया नौ पैसे बढ़कर 74.28 (अनंतिम) पर बंद हुआ.
रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक में कमजोरी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 314 अंक टूट गया.
इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक लगातार दूसरे दिन नुकसान दर्शाते हुए 314.04 अंक यानी 0.52 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,008.33 पर बंद हुआ. इसी तरह निफ्टी भी कारोबार के अंत में 100.55 अंक यानी 0.56 फीसदी टूटकर 17,898.65 पर आ गया.
सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एक्सिस बैंक में हुई. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक, भारती एयरटेल, टाइटन, डॉ रेड्डीज और एमएंडएम भी लाल निशान में रहे.