दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 300 अंकों से ज्यादा गिरावट - business khabar hindi

शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स में 250 अंकों से ज्यादा गिरा, जबकि निफ्टी में भी टूट देखी गई. वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी कोष के निरंतर निकासी के बीच सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 300 अंक से अधिक टूट गया. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी और इंफोसिस के शेयरों के नुकसान में देखा गया.

sensex
sensex

By

Published : Oct 28, 2021, 9:41 AM IST

Updated : Oct 28, 2021, 12:05 PM IST

मुंबई : बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स 256.40 अंक या 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,081 अंक पर खुला. गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान यह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 86.60 अंक या 0.48 प्रतिशत नीचे गिरा.

सेंसेक्स में आईसीआईसीआई बैंक को लगभग दो प्रतिशत की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. इसके बाद टाटा स्टील, आईटीसी, एसबीआई, एचडीएफसी और टाइटन के शेयरों का स्थान रहा. दूसरी ओर, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस लाभ पाने वाले शेयरों में थे.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने 1,913.36 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की. एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में घाटे के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल लाभ में चल रहा था.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 2.25 प्रतिशत गिरकर 81.98 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

गुरुवार सुबह 9:30 बजे सेंसेक्स 60886.93 अंक पर कारोबार कर रहा था. सुबह 9:30 बजे निफ्टी 18,124.40 अंक पर कारोबार कर रहा था. सेंसेक्स में कैपिटल और गुड्स सेक्टर के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि मेटल, बेसिक मैटेरियल्स, रियल्टी, पावर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर के शेयर में गिरावट देखी जा रही है.

इससे पहले बुधवार को वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख के बीच शेयर बाजारों में पिछले दो दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से भी बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. कारोबारियों ने कहा कि रुपये में गिरावट तथा कंपनियों के मिलेजुले तिमाही नतीजों से भी बाजार धारणा प्रभावित हुई.

बुधवार शाम बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 206.93 अंक या 0.34 प्रतिशत के नुकसान से 61,143.33 अंक पर आ गया. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंक या 0.31 टूटकर 18,210.95 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में एक्सिस बैंक का शेयर सबसे अधिक 6.52 प्रतिशत टूटा. बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा स्टील और एनटीपीसी के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर एशियन पेंट्स, सन फार्मा, इन्फोसिस, एसबीआई, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल और एचसीएल टेक के शेयर 4.42 प्रतिशत तक के लाभ में रहे.

मारुति सुजुकी का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 487 करोड़ रुपये रहा है. इसके बावजूद कंपनी का शेयर मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक धारणा के अनुरूप घरेलू बाजार भी नकारात्मक दायरे में रहे. वित्तीय कंपनियों के शेयरों में गिरावट से बाजार नीचे आया.'

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष-शोध अजित मिश्रा ने कहा, 'मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच बाजार में कारोबार सुस्त रहा. शुरुआत में एशियाई बाजारों के कमजोर रुख से धारणा प्रभावित हुई.'

बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 0.30 प्रतिशत तक चढ़ गए. अन्य एशियाई बाजारों में चीन के शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग के हैंगसेंग, जापान के निक्की तथा दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में नुकसान रहा. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजारों में गिरावट थी.

यह भी पढ़ें-सेबी ने अधिक मतदान अधिकार वाले शेयर से जुड़े पात्रता मानदंड में दी ढील

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 1.09 प्रतिशत के नुकसान से 84.72 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया सात पैसे के नुकसान से 75.03 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

इस बीच, शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,368.66 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Oct 28, 2021, 12:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details