दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स-निफ्टी में गिरावट, रुपया भी हुआ कमजोर - business khabar hindi

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स आज गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी भी फिसलन के साथ बंद हुआ. इससे पहले शुरुआती कारोबार में भी सेंसेक्स में 200 अंक से ज्यादा की उछाल दिखी थी, जबकि निफ्टी भी 18,240 के पार पहुंच गया था.

sensex
sensex

By

Published : Oct 22, 2021, 3:59 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:28 PM IST

मुंबई :बीएसई सेंसेक्स 101.88 अंक की गिरावट के साथ 60,821.62 और एनएसई निफ्टी 63.20 अंक फिसलकर 18,114.90 अंक पर बंद हुआ. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर तीन पैसे फिसलकर 74.90 (अस्थायी) पर बंद हुआ. सूचना प्रौद्योगिकी, दैनिक उपयोग के सामान बनाने वाले वाली कंपनियों, धातु शेयरों में टूट देखी गई. कंपनियों के तिमाही परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहने से निवेशक जोखिम लेने से बच रहे हैं.

कारोबारियों के अनुसार बाजार प्रतिभागियों को सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के दूसरी तिमाही के परिणाम का भी इंतजार है. 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी 3.39 प्रतिशत की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा. इसके अलावा, मारुति, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और टाटा स्टील में भी प्रमुख रूप से गिरावट आयी.

दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाइटन, बजाज फिनसर्व और एक्सिस बैंक शामिल हैं. इनमें 2.11 प्रतिशत तक की तेजी रही.

साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स 484.33 अंक यानी 0.79 प्रतिशत और निफ्टी 223.65 अंक यानी 1.21 प्रतिशत मजबूत हुए.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'वैश्विक स्तर पर मजबूत रुख के कारण घरेलू बाजार में शुरूआत अच्छी रही. लेकिन यह तेजी बरकरार नहीं रह पायी और मुनाफावसूली से बाजार नुकसान में रहा. बैंक और रियल्टी शेयरों को छोड़कर सभी प्रमुख क्षेत्र नुकसान में रहें.'

उन्होंने कहा, 'वैश्विक बाजार में तेजी रही. इसका कारण चीन की कर्ज में डूबी प्रमुख रियल्टी कंपनी द्वारा ब्याज भुगतान है. हालांकि घरेलू बाजार में कंपनियों के दूसरी तिमाही के परिणाम अपेक्षा के अनुरूप नहीं होने से असर पड़ा. कच्चे माल की लागत बढ़ने से कंपनियों के परिणाम अनुमान के अनुरूप नहीं रहे हैं.'

रेलिगेयर ब्रोकिंग के उपाध्यक्ष (शोध) अजीत मिश्रा ने कहा कि हालांकि कारोबारी बाजार में उतार-चढ़ाव की शिकायत कर रहे हैं. लेकिन हाल की गिरावट से निवेशकों को अच्छे शेयर खरीदने का मौका मिलेगा....'

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहें जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में तेजी रही. यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी दोपहर कारोबार के दौरान तेजी रही.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,818.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे.

इससे पहले शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में वैश्विक बाजारों में व्यापक स्तर पर सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन एवं बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स 200 अंक से अधिक ऊपर चढ़ा. शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 207.09 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 61,130.59 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 65.65 अंक या 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,243.75 पर था.

सेंसेक्स में एचडीएफसी लगभग दो प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर था. इसके बाद टाइटन, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों का स्थान रहा. दूसरी ओर, एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ.

यह भी पढ़ें-रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर ने एनबीएफसी से कहा, ग्राहकों के हितों की रक्षा को लेकर समझौता नहीं

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 336.46 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,923.50 पर और निफ्टी 88.50 अंक या 0.48 प्रतिशत गिरकर 18,178.10 पर बंद हुआ था.

विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे और शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार बृहस्पतिवार को 2,818.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में हांगकांग, टोक्यो, शंघाई और सियोल मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.54 प्रतिशत गिरकर 84.15 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details