दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स-निफ्टी में हफ्ते भर की तेजी के बाद टूट - business khabar hindi

बॉम्बे-स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स आज फिर से रिकॉर्ड ऊंचाई पहुंचा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी में भी रिकॉर्ड तेजी देखी गई. हालांकि, दिनभर के कारोबार के बाद सेंसेक्स-निफ्टी में टूट देखी गई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया कमजोर हुआ है.

sensex
sensex

By

Published : Oct 19, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Oct 19, 2021, 7:38 PM IST

मुंबई : शेयर बाजारों में सात दिन से जारी तेजी का सिलसिला थम गया. मंगलवार को सेंसेक्स 49.54 अंक टूटकर 61,716.05 अंक पर, जबकि निफ्टी 58.30 अंक के नुकसान से 18,418.75 अंक पर बंद हुआ. इससे पहले शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 400 अंक चढ़कर 62 हजार के पार पहुंच गया था. निफ्टी ने भी मंगलवार के कारोबार के दौरान नया रिकॉर्ड बनाया था.

मुनाफावसूली से शेयर बाजारों में सात कारोबारी सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला मंगलवार को थम गया. बाजार के रिकॉर्ड उच्चस्तर पर होने के बीच निवेशकों ने मुनाफा काटा जिससे सेंसेक्स करीब 50 अंक टूट गया.

हिंदुस्तान यूनिलीवर का दूसरी तिमाही का नतीजा अनुमानों से कम रहा है. इससे एफएमसीजी शेयरों में गिरावट आई. हालांकि, आईटी कंपनियों के शेयर मजबूत रहे. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 62,245.43 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर तक गया. हालांकि, कारोबार के अंतिम घंटे में बिकवाली दबाव से यह 49.54 अंक या 0.08 प्रतिशत के नुकसान से 61,716.05 अंक पर बंद हुआ.

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 58.30 अंक या 0.32 प्रतिशत के नुकसान से 18,418.75 अंक पर आ गया. दिन में कारोबार के दौरान इसने 18,604.45 अंक के अपने रिकॉर्ड स्तर को छुआ.

सेंसेक्स की कंपनियों में आईटीसी का शेयर सबसे अधिक 6.23 प्रतिशत टूट गया. हिंदुस्तान यूनिलीवर में 4.06 प्रतिशत का नुकसान रहा. एफएमसीजी क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 10.69 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 2,185 करोड़ रुपये रहा है.

टाइटन, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और पावरग्रिड के शेयर भी नुकसान में रहे. वहीं दूसरी ओर टेक महिंद्रा, एलएंडटी, बजाज फिनसर्व, इन्फोसिस, एचडीएफसी बैंक और कोटक बैंक के शेयर 4.12 प्रतिशत तक चढ़ गए. सेंसेक्स के 30 शेयरों में 16 नुकसान में रहे.

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, 'भारतीय बाजार काफी जुझारू क्षमता दिखा रहे हैं. हालांकि, लगातार तेजी के बाद मंगलवार को कारोबार के अंतिम घंटे में मुनाफावसूली का सिलसिला चला. आईटी शेयर मजबूती से टिके हुए हैं. रियल्टी, पीएसयू बैंक और वाहन कंपनियों के शेयरों में आज बिकवाली देखने को मिली.'

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, 'बाजार में मुनाफावसूली का सिलसिला चला. हालांकि, उतार-चढ़ाव के बावजूद आईटी खंड का सूचकांक पूरे दिन मजबूत बना रहा.' बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप 1.98 प्रतिशत तक टूट गए.

अन्य एशियाई बाजारों में हांगकांग का हैंगसेंग, चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की लाभ में रहे. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार भी लाभ में थे.

अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.66 प्रतिशत बढ़कर 84.89 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया. 'मिलाद-उन-नबी' के मौके पर आज मुद्रा बाजार बंद रहे.

शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध रूप से 512.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 1,703.87 करोड़ रुपये की बिकवाली की.

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच एचडीएफसी बैंक, एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 400 अंक चढ़कर 62,000 अंक के पार पहुंच गया.

यह भी पढ़ें-बैंकों का सकल NPA चालू वित्त वर्ष में बढ़ने का अनुमान: रिपोर्ट

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक ने 62,159.78 के सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 357.88 अंक या 0.58 प्रतिशत बढ़कर 62,123.47 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह एनएसई निफ्टी 101.05 अंक या 0.55 फीसदी की तेजी के साथ 18,578.10 पर पहुंच गया. सूचकांक ने शुरुआती सौदों में 18,604.45 के नए रिकॉर्ड उच्च स्तर को छुआ.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की बढ़त एलएंडटी में हुई. इसके अलावा टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एचयूएल, एक्सिस बैंक और भारती एयरटेल भी बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर आईटीसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाइटन, पावरग्रिड और कोटक बैंक में गिरावट देखने को मिली.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 459.64 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 61,765.59 के स्तर पर और निफ्टी 138.50 अंक या 0.76 प्रतिशत बढ़कर 18,477.05 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को सकल आधार पर 512.44 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.05 फीसदी गिरकर 84.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 19, 2021, 7:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details