दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : उछाल के बाद रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा सेंसेक्स, निफ्टी में भी तेजी - business khabar hindi

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक- सेंसेक्स आज बढ़त के साथ बंद हुआ. इसके अलावा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी तेजी देखी गई. इससे पहले शुरुआती कारोबार में भी उछाल देखा गया, जिससे पहली बार सेंसेक्स 61 हजार के आंकड़े को पार कर गया.

sensex
sensex

By

Published : Oct 14, 2021, 3:35 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 5:51 PM IST

मुंबई : बीएसई सेंसेक्स में आज 500 से अधिक अंकों की बढ़त देखी गई. इसके अलावा निफ्टी में भी 170 से अधिक अंकों की बढ़त दर्ज की गई. अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया भी मजबूत हुआ. बीएसई सेंसेक्स 568.90 अंक उछलकर नए रिकार्ड 61,305.95 और एनएसई निफ्टी 176.80 अंक की मजबूती के साथ उच्चतम स्तर 18,338.55 अंक पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों में डॉलर के कमजोर होने तथा घरेलू शेयर बाजार में भारी लिवाली होने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 75.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

बाजार सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा विदेशी पूंजी के ताजा निवेश के कारण लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में रुपये में तेजी आई. उन्होंने कहा कि हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने रुपये के लाभ को सीमित कर दिया.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 75.27 रुपये पर मजबूत खुला. कारोबार के दौरान यह 75.20 से 75.37 रुपये के दायरे में रहा और अंत में पिछले कारोबारी सत्र के बंद भाव के मुकाबले 11 पैसे की तेजी के साथ 75.26 प्रति डॉलर पर बंद हुआ. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 75.37 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.28 प्रतिशत घटकर 93.81 रह गया. वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड का दाम 1.30 प्रतिशत बढ़कर 84.26 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

इससे पहले वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इंफोसिस, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयरों में तेजी देखी गई. शेयरों में उछाल के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक- सेंसेक्स गुरुवार के शुरुआती कारोबार के दौरान 350 अंक से अधिक चढ़कर पहली बार 61,000 के स्तर को पार कर गया.

इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 61,159.48 के रिकॉर्ड स्तर तक पहुंचने के बाद खबर लिखे जाने तक 356.73 अंक या 0.59 फीसदी की तेजी के साथ 61,093.78 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 119.75 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 18,281.50 के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की बढ़त एलएडंटी में हुई. इसके अलावा इंफोसिस, एसबीआई, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, मारुति, आईटीसी और टाइटन भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एचसीएल टेक, टीसीएस, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक और बजाज फाइनेंस में गिरावट हुई.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 452.74 अंक या 0.75 प्रतिशत बढ़कर 60,737.05 पर बंद हुआ था. सेंसेक्स में लगातार पांचवें बढ़त देखी गई. निफ्टी 169.80 अंक या 0.94 प्रतिशत बढ़कर 18,161.75 पर बंद हुआ था. विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 937.31 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.

अन्य एशियाई बाजारों में शंघाई, सोल और तोक्यो के शेयर मध्य सत्र में मजबूत लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे. इससे पहले वॉल स्ट्रीट पर भी शेयर बाजार सकारात्मक रुझान के साथ बंद हुए.

यह भी पढ़ें-शेयर बाजार गुलजार, पहली बार 61 हजार के पार सेंसेक्स

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.61 प्रतिशत बढ़कर 83.69 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Oct 14, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details