दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शेयर बाजार : सेंसेक्स में रिकॉर्ड उछाल, निफ्टी में भी तेजी - business khabar hindi

शेयर बाजार में सोमवार के कारोबार में जबरदस्त उत्साह दिखा. बॉम्बे शेयर मार्केट के सूचकांक- बीएसई सेंसेक्स में 765.04 अंकों की उछाल देखी गई. इसके आलावा निफ्टी में भी 225.85 अंकों की मजबूती आई.

sensex
sensex

By

Published : Aug 30, 2021, 5:43 PM IST

मुंबई : शेयर मार्केट सोमवार के कारोबार में सकारात्मक रहा. बीएसई सेंसेक्स 765.04 अंक उछलकर 56,889.76 और निफ्टी 225.85 अंक मजबूत होकर 16,931.05 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 73.29 (अस्थायी) पर बंद हुआ.

वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही.

30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 56,958.27 अंक पर पहुंच गया था. अंत में यह 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक पर बंद हुआ.

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 16,931.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 16,951.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था.

सेंसेक्स के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, मारुति और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से तेजी रही.

दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल हैं.

रिलायंस सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'मजबूत वैश्विक रुख के साथ घरेलू शेयर बाजारों में जोरदार तेजी रही. एनएसई का निफ्टी 17,000 अंक को पार करने से कुछ ही अंक पीछे रह गया.'

अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पॉवेल के पिछले सप्ताह जैकसन होल संगोष्ठी में उदार रुख को लेकर दिये गये बयान से वैश्विक स्तर पर निवेशकों की धारणा मजबूत हुई.

यह भी पढ़ें-सितंबर से बढ़ जाएंगे मारुति सुजुकी के सभी कारों के दाम

वित्तीय और धातु शेयरों में तीव्र सुधार देखा गया. आईटी को छोड़कर ज्यादातर प्रमुख सूचकांक अच्छी तेजी के साथ लाभ में रहें. मझोली और छोटी कंपनियों के शेयरों में लिवाली जारी रही. हाल में इस खंड में गिरावट से शेयर भाव निवेशकों के लिये आकर्षक हो गया है.'

एशिया के अन्य बाजारों में शंघाई, हांगकांग, तोक्यो और सियोल लाभ में रहें. यूरोप के प्रमुख बाजारों में भी दोपहर कारोबार में तेजी का रुख रहा.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71.56 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details