मुंबई : शेयर मार्केट सोमवार के कारोबार में सकारात्मक रहा. बीएसई सेंसेक्स 765.04 अंक उछलकर 56,889.76 और निफ्टी 225.85 अंक मजबूत होकर 16,931.05 अंक की रिकार्ड ऊंचाई पर बंद हुए. इसके अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे बढ़कर 73.29 (अस्थायी) पर बंद हुआ.
वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक में लिवाली से घरेलू शेयर बाजारों में तेजी रही.
30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान एक समय 56,958.27 अंक पर पहुंच गया था. अंत में यह 765.04 अंक यानी 1.36 प्रतिशत की बढ़त के साथ 56,889.76 अंक पर बंद हुआ.
इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 225.85 अंक यानी 1.35 प्रतिशत उछलकर रिकार्ड 16,931.05 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 16,951.50 अंक के उच्चतम स्तर तक चला गया था.
सेंसेक्स के शेयरों में 4 प्रतिशत की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में भारती एयरटेल का शेयर रहा. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, टाइटन, मारुति और बजाज फाइनेंस में प्रमुख रूप से तेजी रही.
दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस और टीसीएस शामिल हैं.