दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

छुट्टी के बाद खुले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स-निफ्टी में टूट - शेयर बाजार

शुक्रवार को बंबई शेयर बाजार के कारोबार में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स 300.17 अंक गिरकर 55,329.32 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 118.35 अंक गिरकर 16,450.50 पर बंद हुआ. बता दें कि शेयर बाजार गुरुवार को मुहर्रम के कारण पर बंद था.

Sensex
Sensex

By

Published : Aug 20, 2021, 4:07 PM IST

Updated : Aug 20, 2021, 11:09 PM IST

मुंबई : दिनभर के कारोबार के बाद आज शेयर बाजार में गिरावट का दौर दिखा. कारोबार खत्म होने के समय सेंसेक्स 300.17 अंक टूटा, जबकि निफ्टी में 118 अंकों की गिरावट देखी गई. इससे पहले शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक टूटा. निफ्टी भी 16,500 से नीचे गिर गया. एशियाई बाजारों में बिकवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक टूट गया.

वैश्विक बाजारों की बिकवाली के बीच शुक्रवार को घरेलू बाजार में भी गिरावट रही. टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट देखी गई. सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक आठ प्रतिशत से ज्यादा नीचे आया. एसबीआई, डॉ रेड्डी, कोटक बैंक, सन फार्मा समेत बजाज ऑटो और एलएंडटी के शेयर भी नुकसान में रहे.

वहीं दूसरी ओर एचयूएल, एशियन पेंट्स, नेस्ले इंडिया और बजाज फाइनेंस के शेयर लाभ में रहे.

रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा, 'बिकवाली के दबाव के साथ घरेलू बाजार में काफी अस्थिरता देखी गई. एमएमसीजी कंपनियों के अलावा ज्यादातर कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे. निफ्टी में धातु से जुड़ी कंपनियों समेत रियलिटी, सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक और दवा कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट दर्ज की गई.'

अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्की तथा दक्षिण कोरिया का कॉस्पी भारी नुकसान में रहे. दोपहर के कारोबार में यूरोपीय बाजार नुकसान में थे.

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट कच्चा तेल 0.59 प्रतिशत की गिरावट लेकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

विदेशी बाजारों में डॉलर के मजबूत होने तथा घरेलू शेयर बाजारों में नीरस कारोबार के बीच अंतरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 15 पैसे घटकर 74.39 प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद से पहले परिसंपत्ति खरीद को सीमित करने तथा कोरोना वायरस के डेल्टा संस्करण को लेकर उपजी चिंताओं से वैश्विक अर्थव्यवस्था को नुकसान हो रहा है जिससे उभरती मुद्राओं जैसे जोखिम वाली आस्तियों की निवेश अपील में कमी आई.

विदेशी मुद्रा की निकासी से भी रुपये की धारणा प्रभावित हुई है.

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार की शुरुआत में रुपया 74.38 पर कमजोर खुला. कारोबार के दौरान 74.38 से 74.47 रुपये के दायरे में घूमने के बाद अंत में यह 15 पैसे की हानि के साथ 74.39 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

बुधवार को रुपया 74.24 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था. 'मुहर्रम' त्यौहार के कारण बृहस्पतिवार को बाजार बंद था.

साप्ताहिक आधार पर सप्ताह के दौरान, डॉलर के मुकाबले रुपये में 15 पैसे की गिरावट आई है.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, 'छह सप्ताह में भारतीय रुपये में किसी एक सप्ताह की सबसे अधिक साप्ताहिक हानि दर्ज हुई है जहां रुपया बाकी एशियाई मुद्राओं की तुलना में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला रहा है.''

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 93.65 हो गया.

वैश्विक मानक माने जाने वाला ब्रेंट कच्चा तेल का वायदा भाव 0.59 प्रतिशत घटकर 66.06 डॉलर प्रति बैरल रह गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुक्रवार को 300.17 अंक की गिरावट के साथ 55,329.32 अंक पर बंद हुआ.

इस बीच, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बुधवार को 595.32 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की.

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 445.02 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,184.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 147.10 अंक या 0.89 प्रतिशत फिसलकर 16,421.75 पर आ गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में हुई. इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और मारुति में बढ़त देखने को मिली.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 162.78 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,629.49 पर और निफ्टी 45.75 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ था.

यह भी पढ़ें-शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 445.02 अंक गिरा

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 595.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 66.73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 20, 2021, 11:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details