दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

Sensex में 700 अंकों की मजबूती, निफ्टी 17,266 के पार पहुंचा - Sensex Nifty gains in opening session

शेयर बाजार में आज उछाल देखने को मिल रही है. सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 737.60 अंकों की मजबूती के साथ 57,998.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 211.30 अंकों की तेजी के साथ 17,265.25 के स्तर पर पहुंच गया.

share market Sensex Nifty gains
शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी

By

Published : Nov 30, 2021, 10:10 AM IST

Updated : Nov 30, 2021, 10:32 AM IST

मुंबई : भारतीय शेयर बाजार हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन हरे निशान में खुला. टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), इन्फोसिस और बजाज फाइनेंस के शेयरों में बढ़त से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 700 से अधिक अंक चढ़ गया.

सुबह 10 बजे के करीब सेंसेक्स 737.60 अंकों की मजबूती के साथ 57,998.18 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 211.30 अंकों की तेजी के साथ 17,265.25 के स्तर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स की कंपनियों में पावरग्रिड का शेयर सबसे अधिक पांच प्रतिशत चढ़ गया. एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, टीसीएस तथा इन्फोसिस के शेयर भी लाभ में थे.

वहीं दूसरी ओर डॉ. रेड्डीज का शेयर नुकसान में था.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 153.43 अंक या 0.27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 57,260.58 अंक पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी 27.50 अंक या 0.16 प्रतिशत के लाभ से 17,053.95 अंक रहा था.

यह भी पढ़ें- ओमीक्रोन वैरिएंट के कारण शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स, निफ्टी में एक प्रतिशत से अधिक की गिरावट

Last Updated : Nov 30, 2021, 10:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details