दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,750 के पार - share market position in india

विदेशी कोषों की जोरदार आवक के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ गया. सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त टाटा स्टील में हुई.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स

By

Published : Jun 24, 2021, 11:08 AM IST

मुंबई :विदेशी कोषों की जोरदार आवक के बीच इंफोसिस, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक चढ़ गया. इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 216.23 अंक या 0.41 प्रतिशत बढ़कर 52,522.31 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 59.95 अंक या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 15,746.90 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत से अधिक की बढ़त टाटा स्टील में हुई. इसके अलावा एलएंडटी, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एक्सिस बैंक भी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर टाइटन, एनटीपीसी, बजाज ऑटो और रिलायंस इंडस्ट्रीज में गिरावट देखी गई. पिछले सत्र में सेंसेक्स 282.63 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,306.08 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 85.80 अंक या 0.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,686.95 पर बंद हुआ.

पढ़ें :शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,800 के पार


शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 3,156.53 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे.इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.12 प्रतिशत बढ़कर 75.28 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details