मुंबई :भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के नतीजे आने से पहले बुधवार को देश का शेयर बाजार मजबूती के साथ खुला. आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढ़ा और निफ्टी में भी बढ़त के साथ कारोबार चल रहा था.
आरबीआई की बैठक के नतीजों से पहले शेयर बाजार तेज, 200 अंक चढ़ा सेंसेक्स - share market position in india
मौद्रिक नीति की घोषणा से पहले घरेलू शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआत तेजी से हुई. बीएसई-30 सेंसेक्स करीब दो सौ अंक ऊपर चल रहा है. पढ़ें विस्तार से...
सेंसेक्स सुबह 9.27 बजे बीते सत्र से 164.63 अंकों यानी 0.33 फीसदी की तेजी के साथ 49,366.02 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी भी बीते सत्र से 59.60 अंकों यानी 0.41 फीसदी की बढ़त के साथ 14,743.10 पर बना हुआ था.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 75.70 अंकों की तेजी के साथ 49,277.09 पर खुला. आरंभिक कारोबार के दौरान 49,407.23 तक चढ़ा जबकि इस दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,093.90 रहा.
वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 32.95 अंक चढ़कर 14,716.45 पर खुला और 14,753.95 तक उछला. जबकि, आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,649.85 रहा.