मुंबई :सकारात्मक वैश्विक संकेतों और रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस तथा एसबीआई जैसे बड़े शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 500 अंकों से अधिक बढ़ गया.
इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 513.84 अंक या 1.27 प्रतिशत बढ़कर 41,129.98 पर कारोबार कर रहा था.
इसी तरह 50 शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 143.20 अंक या 1.20 प्रतिशत चढ़कर 12,051.70 पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में सबसे अधिक पांच प्रतिशत की तेजी एसबीआई में हुई. इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, इंफोसिस, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा था.
दूसरी ओर ओएनजीसी और टाइटन में गिरावट देखने को मिली.