दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

अंबेडकर जयंती के अवकाश पर शेयर बाजार में कारोबार बंद - Share Market Close on account of Ambedkar Jayanti

अंबेडकर जयंती पर अवकाश होने के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद है. अगले दिन बुधवार से भारतीय शेयर बाजार में पूर्ववत नियमित कारोबार चलेगा.

अंबेडकर जयंती के अवकाश पर शेयर बाजार में कारोबार बंद
अंबेडकर जयंती के अवकाश पर शेयर बाजार में कारोबार बंद

By

Published : Apr 14, 2020, 11:50 AM IST

मुंबई़: अंबेडकर जयंती पर अवकाश होने के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद है. अगले दिन बुधवार से भारतीय शेयर बाजार में पूर्ववत नियमित कारोबार चलेगा. पिछले सत्र में कमजोर कारोबारी रूझानों के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को पिछले सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 469.60 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 30690.02 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 31195.72 पर खुला और 30474.15 तक लुढ़का.

ये भी पढ़ें-कोविड 19: जानिए क्या होती है हेलीकाप्टर मनी

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफटी भी पिछले सत्र से 118.05 अंकों यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 8993.85 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 7.95 अंक नीचे 9103.95 पर खुला और 9112.05 तक उछला और दिनभर के कारोबार के दौरान निफटी का निचला स्तर 8912.40 रहा.

देश के शोषितों और दलितों के मसीहा डॉ. भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को तत्कालीन मध्यप्रांत जो इस समय मध्यप्रदेश है के महू में हुआ था. डॉ. अंबेडकर संविधान प्रारूप निर्मात्री समिति के अध्यक्ष थे. इसलिए उनको संविधान निर्माता के रूप में जाना जाता है.

(आईएएनएस)

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details