मुंबई़: अंबेडकर जयंती पर अवकाश होने के कारण मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में कारोबार बंद है. अगले दिन बुधवार से भारतीय शेयर बाजार में पूर्ववत नियमित कारोबार चलेगा. पिछले सत्र में कमजोर कारोबारी रूझानों के कारण प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए थे.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को पिछले सप्ताह की क्लोजिंग के मुकाबले 469.60 अंकों यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 30690.02 पर बंद हुआ जबकि सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 31.10 अंकों की बढ़त के साथ 31195.72 पर खुला और 30474.15 तक लुढ़का.
ये भी पढ़ें-कोविड 19: जानिए क्या होती है हेलीकाप्टर मनी