दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 445.02 अंक गिरा - stock market

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 445.02 अंक गिरकर 55,184.47 पर, निफ्टी 147.10 अंक फिसलकर 16,421.75 पर आया.

stock market news
सेंसेक्स

By

Published : Aug 20, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Aug 20, 2021, 10:44 AM IST

नई दिल्ली : एशियाई बाजारों में बिकवाली के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक टूट गया.

इस दौरान 30 शेयरों वाला सूचकांक 445.02 अंक या 0.80 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,184.47 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 147.10 अंक या 0.89 प्रतिशत फिसलकर 16,421.75 पर आ गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की गिरावट टाटा स्टील में हुई. इसके अलावा कोटक बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, डॉ रेड्डीज, एसबीआई, एलएंडटी, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज गिरने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

दूसरी ओर भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, इंफोसिस और मारुति में बढ़त देखने को मिली.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 162.78 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 55,629.49 पर और निफ्टी 45.75 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,568.85 पर बंद हुआ था.

शेयर बाजार गुरुवार को मुहर्रम के कारण पर बंद था.

पढ़ें :रिकॉर्ड उछाल के बाद फिसला सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को सकल आधार पर 595.32 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.42 प्रतिशत बढ़कर 66.73 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर था.

Last Updated : Aug 20, 2021, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details