दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

रिकवर हुआ बाजार: सेंसेक्स 650 अंक उपर, येस बैंक के शेयर में 60 प्रतिशत की तेजी - Nifty collapsed in early trade

सुबह 10.40 बजे सेंसेक्स 650 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 9300 के उपर चल रहा था. कारोबार के दौरान संकट से उबरा येस बैंक 40 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

रिकवर हुआ बाजार: सेंसेक्स 650 अंक उपर, येस बैंक के शेयर में 70 प्रतिशत की तेजी
रिकवर हुआ बाजार: सेंसेक्स 650 अंक उपर, येस बैंक के शेयर में 70 प्रतिशत की तेजी

By

Published : Mar 17, 2020, 10:58 AM IST

Updated : Mar 17, 2020, 11:12 AM IST

मुंबई: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण वैश्विक मंदी की आशंका से निवेशकों के हलकान रहने के बाद भी हाल में गिरे शेयरों में खरीद आने से मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 500 अंक उछल गया.

सेंसेक्स में उथल-पुथल का दौर जारी है और शुरुआती कारोबार में इसमें एक हजार अंक से अधिक का उतार चढ़ाव देखा गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 475.45 अंक यानी 1.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,865.52 अंक पर चल रहा था.

सेंसेक्स

सुबह 10.40 बजे सेंसेक्स 650 अंकों की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी भी 9300 के उपर चल रहा था. कारोबार के दौरान संकट से उबरा येस बैंक 70 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

ये भी पढ़ें-जानिए: आरबीआई ने आखिर क्यों येस बैंक से हटाई निकासी पर रोक

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 163 अंक यानी 1.77 प्रतिशत की तेजी के साथ 9,360.40 अंक पर चल रहा था. इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स में अभी तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट देखी गयी. सेंसेक्स 2,713.41 अंक यानी 7.96 प्रतिशत की गिरावट में रहा. निफ्टी में भी 757.80 अंक यानी 7.61 प्रतिशत की गिरावट रही.

प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार, सोमवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने 3,809.93 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की.कारोबारियों के अनुसार, आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बाद भी निवेशक हाल में गिरे शेयरों में खरीदारी कर रहे हैं.

एशियाई बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग बढ़त में चल रहा था. हालांकि दक्षिण कोरिया के कोस्पी में गिरावट चल रही थी.सोमवार को अमेरिकी बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. एसएंडपी 500 में करीब 12 प्रतिशत और नास्डैक में करीब 13 प्रतिशत की गिरावट रही. यह वॉल स्ट्रीट का 1987 के बाद का सबसे बुरा दिन रहा.

येस बैंक के शेयर में तेजी जारी, करीब 60 प्रतिशत उछला

येस बैंक के शेयरों में मंगलवार को भी शानदार तेजी जारी रही. सेंसेक्स में बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में करीब 60 प्रतिशत उछल गया. यह बैंक के शेयर में लगातार तीसरे दिन की तेजी है. बीएसई में बैंक का शेयर 63.75 रुपये पर चल रहा था. एनएसई के निफ्टी में भी यह 63.77 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60 रुपये पर चल रहा था. पिछले तीन दिन में येस बैंक का शेयर करीब 100 प्रतिशत उछल चुका है. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने येस बैंक की रेटिंग में सुधार किया है तथा परिदृश्य को भी सकारात्मक करार दिया है.

येस बैंक

शुरुआती कारोबार में 25 पैसे मजबूत हुआ रुपया

घरेलू शेयर बाजारों के बढ़त में खुलने तथा तरलता बढ़ाने के रिजर्व बैंक के उपायों के दम पर मंगलवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 25 पैसे मजबूत हो गया. कारोबारियों ने कहा कि रिजव बैंक द्वारा सोमवार को अगली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में रेपो दर घटाने के संकेत देने से निवेशकों की धारणा को बल मिला. इसके अलावा तरलता बढ़ाने के रिजर्व बैंक के उपायों ने भी रुपये की मदद की. रुपया मजबूती के साथ 74.16 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और कुछ ही देर में बढ़त लेते हुए 74 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Mar 17, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details