मुंबई: सकारात्मक वैश्विक संकेतों और मौसम विभाग द्वारा लगभग सामान्य मानसून की भविष्यवाणी से देश के शेयर बाजारों को सोमवार को मिली मजबूती के बाद मंगलवार को भी तेजी का रुख कायम रहा.
शुरुआती कारोबार के बाद में निफ्टी और सेंसेक्स दोनों के ताजा रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने से भारतीय बाजार तेजी से आगे बढ़े. सेंसेक्स 350 अंक से अधिक चढ़कर 39,277 के नए उच्च स्तर पर पहुंच गया था, जो इससे पहले के 39,707 के उच्च स्तर से आगे निकल गया था. वहीं निफ्टी ने 76.95 अंकों की बढ़त के साथ रिकार्ड 11,767.30 पर कारोबार करते दिखे.
शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम, सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की - निफ्टी
शुरुआती कारोबार में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 10.03 बजे 291.66 अंकों की मजबूती के साथ 39,197.50 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 76.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,767.30 पर कारोबार करते देखे गए.
शेयर बाजार में तेजी का रुख कायम, सेंसेक्स और निफ्टी ने रिकॉर्ड ऊंचाई दर्ज की
ये भी पढ़ें-इस साल मानसून के 'लगभग सामान्य' रहने की उम्मीद : आईएमडी
इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 134.46 अंकों की मजबूती के साथ 39,040.30 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.85 अंकों की बढ़त के साथ 11,736.20 पर खुला.
Last Updated : Apr 16, 2019, 11:08 AM IST