मुंबई : शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही जिसमें बीएसई सेंसेक्स 125 अंक की बढ़त के साथ बंद हुआ. एशिया के ज्यादातर प्रमुख बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच इन्फोसिस, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक की अगुवाई में बाजार में तेजी रही.
बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 125.13 अंक यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 54,402.85 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20.05 अंक यानी 0.12 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,258.25 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स के शेयरों में 2 प्रतिशत से अधिक की तेजी के साथ सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रहा. इसके अलावा, एक्सिस बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फिनसर्व, इंडसइंड बैंक, टाइटन और ड. रेड्डीज भी प्रमुख रूप से बढ़त में रहे.
दूसरी तरफ, गिरावट वाले शेयरों में भारती एयरटेल, टाटा स्टील, एल एंड टी, एनटीपीसी और बजाज फाइनेंस शामिल हैं. रिलायंस सिक्योरिटीज के रणनीति प्रमुख विनोद मोदी ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में कारोबार सीमित दायरे में रहा और ऊपर चढ़ चुके शेयरों में मुनाफावसूली देखी गई.
इसे भी पढ़े-दूरसंचार विभाग को बैंकों ने बताया, वोडाफोन के कर्ज को इक्विटी में बदलना एक विकल्प