दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 600 अंक गिरा, निफ्टी 15,600 से नीचे - एनएसई

30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 596.78 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 51,747.67 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 175.35 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,508 पर पहुंच गया.

Sensex tanks nearly 600 pts in early trade; Nifty below 15,600
Sensex tanks nearly 600 pts in early trade; Nifty below 15,600

By

Published : Jun 21, 2021, 10:39 AM IST

मुंबई : वैश्विक शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के बीच आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एलएंडटी जैसे बड़े शेयरों में गिरावट के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स सोमवार को शुरुआती कारोबार में लगभग 600 अंक गिर गया.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक 596.78 अंक या 1.14 फीसदी की गिरावट के साथ 51,747.67 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह व्यापक एनएसई निफ्टी 175.35 अंक या 1.12 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,508 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक दो प्रतिशत की गिरावट एमएंडएम में हुई. इसके अलावा एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति और एसबीआई में भी गिरावट रही.

दूसरी ओर एनटीपीसी, एचयूएल, सन फार्मा और एशियन पेंट्स हरे निशान में थे.

ये भी पढ़ें :रिलायंस इंडस्ट्रीज के बोर्ड में शामिल होगा सऊदी अरामको का प्रतिनिधि

पिछले सत्र में सेंसेक्स 21.12 अंक या 0.04 प्रतिशत बढ़कर 52,344.45 पर बंद हुआ था, जबकि निफ्टी 8.05 अंक या 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 15,683.35 पर बंद हुआ.

अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.53 फीसदी बढ़कर 73.90 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details