दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कमजोरी के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नीचे - India Bull Housing Finances

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स करीब 318.18 (0.81%), अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46, यस बैंक ने निचले स्तर के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 79.15 रुपये तक गिरकर अपने 52 हफ़्तों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

वैश्विक संकेतों के कारण भारतीय शेयर बाजार भी कमजोरी के साथ बंद हुए

By

Published : Jul 18, 2019, 4:37 PM IST

Updated : Jul 18, 2019, 5:38 PM IST

मुंबई:घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स करीब 318.18 (0.81%) अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 90.60 (0.78%) अंकों की गिरावट के साथ 11,596.90 पर बंद हुआ.

यस बैंक ने कारोबार के दौरान 79.15 का स्तर छुआ, जो इसके पांच साल का रिकार्ड न्यूनतम स्तर है. हालांकि यह 85.90 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह महज 10.15 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 पर खुला और कारोबार का यही उच्चतम स्तर रहा.

सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 318.18 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 38,897.46, पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,861.25, रहा.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.10 अंकों की कमजोरी के साथ 11,675.60 पर खुला और सत्र के आखिर में 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,687.50 पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,677.15 जबकि निचला स्तर 11,651.15 रहा.


सेंसेक्स:

  • खुला - 39,204.47
  • सबसे ज़्यादा - 39,204.47
  • सबसे कम - 38,861.25
  • बंद - 38,897.46
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत − 318.18 (0.81%)

निफ्टी:

  • खुला - 11,675.60
  • सबसे ज़्यादा - 11,677.15
  • सबसे कम- 11,582.40
  • बंद - 11,596.90
  • गिरावट अंक एवं प्रतिशत ­- 90.60 (0.78%)

तेजी वाले शेयर:

  • विप्रो -267.90 (3.20%)
  • जील- 362.45 (2.60%)
  • एचडीएफसी- 2,348.95 (2.17%)
  • ब्रिटानिया - 2,825.20 (0.98%)
  • एचडीएफसी बैंक - 2417.20 (0.82%)


गिरावट वाले शेयर:

  • यस बैंक - 85.85(12.75%)
  • ओएनजीसी - 143.25(4.44%)
  • कोलइंडिया - 220.00(4.35%)
  • टाटामोटर्स - 161.20(3.99%)
  • मारूती - 5,880.00(3.22%)
Last Updated : Jul 18, 2019, 5:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details