मुंबई:घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को सेंसेक्स करीब 318.18 (0.81%) अंकों की गिरावट के साथ 38,897.46 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 90.60 (0.78%) अंकों की गिरावट के साथ 11,596.90 पर बंद हुआ.
यस बैंक ने कारोबार के दौरान 79.15 का स्तर छुआ, जो इसके पांच साल का रिकार्ड न्यूनतम स्तर है. हालांकि यह 85.90 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-अबतक 1.46 करोड़ आयकर रिटर्न भरे गये, 90.8 लाख करदाताओं ने भरे आईटीआर-1
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह महज 10.15 अंकों की गिरावट के साथ 39,204.47 पर खुला और कारोबार का यही उच्चतम स्तर रहा.
सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 318.18 अंकों यानी 0.81 फीसदी की गिरावट के साथ 38,897.46, पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,861.25, रहा.
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 12.10 अंकों की कमजोरी के साथ 11,675.60 पर खुला और सत्र के आखिर में 24.90 अंकों यानी 0.21 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,687.50 पर रहा. दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 11,677.15 जबकि निचला स्तर 11,651.15 रहा.