मुंबई: घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को सेंसेक्स करीब 305.88 (0.80%) अंकों की गिरावट के साथ 38,031.13 पर बंद हुआ. निफ्टी भी पिछले सत्र के मुकाबले 73.05 (0.64%) अंकों की गिरावट के साथ 11,346.20 पर बंद हुआ.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह महज 73.45 अंकों की गिरावट के साथ 38,333.52 पर खुला और कारोबार का यही उच्चतम स्तर रहा.
ये भी पढ़ें-शुरुआती कारोबार में 310 अंक गिरा सेंसेक्स
सेंसेक्स:
- खुला - 38,333.52
- सबसे ज़्यादा - 38,333.52
- सबसे कम - 37,890.32
- बंद - 38,031.13
- गिरावट अंक एवं प्रतिशत - 305.88(0.80%)