मुंबई: सूचना प्रौद्योगिकी और वित्तीय क्षेत्र की कंपनियों में लिवाली का जोर रहने से बृहस्पतिवार को बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 279 अंक चढ़कर 37,393.48 अंक पर पहुंच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक बार फिर 11,250 अंक के स्तर को पार कर गया.
सुबह से ज्यादातर समय बाजार दबाव में था पर अंतिम घंटे में लिवाली से प्रमुख सूचकांक अचानक तेजी में आ गए. बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक कारोबार के दौरान ऊंचे में 37,518.94 अंक और नीचे में 37,052.30 अंक तक जाने के बाद समाप्ति के समय 278.60 अंक यानी 0.75 प्रतिशत बढ़कर 37,393.48 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-अमेरिका ने चीन की कंपनी हुवावेई पर लगाया प्रतिबंध, बताया राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा
इसी प्रकार 50 शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 100.10 अंक यानी 0.90 प्रतिशत बढ़कर 11,257.10 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान दिन में यह ऊंचे में 11,281.55 और नीचे में 11,143.35 अंक के दायरे में रहा.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में बजाज फाइनेंस 3.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ सबसे ज्यादा फायदे में रहा. कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 50 प्रतिशत उछलकर 1,114 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसके अलावा टाटा मोटर्स, इनफोसिस, वेदांता, ओएनजीसी, पावरग्रिड, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआईसी बैंक, कोटक बैंक, स्टेट बैंक, टाटा स्टील, टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में भी 3.48 प्रतिशत तक की बढ़त दर्ज की गई.
इसके विपरीत यस बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.07 प्रतिशत घटा है. गिरने वाले अन्य शेयरों में भारती एयरटेल, इंडसइंड बैंक, कोल इंडिया, आईटीसी, महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा, एचडीएफसी, मारुति और एशियन पेंट्स के शेयरों में 1.87 प्रतिशत तक की गिरावट रही.