दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

यूक्रेन-रूस वॉर का असर खत्म : शेयर बाजार ने की रिकवरी, 1100 अंक चढ़ा Sensex - शेयर बाजार

रूस-यूक्रेन संघर्ष के दीर्घकालिक जोखिमों के बीच एशियाई बाजारों में तेजी के चलते घरेलू शेयर बाजारों के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी में शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान दो प्रतिशत तक की तेजी हुई.

stock market today
सेंसेक्स

By

Published : Feb 25, 2022, 10:14 AM IST

Updated : Feb 25, 2022, 11:36 AM IST

मुंबई:रूस के यूक्रेन पर हमले के कारण 10 साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने के बाद शुक्रवार को सेंसेक्स 1151.82 अंकों की बढ़त के साथ खुला जिससे ट्रेड पंडितों की दूसरे दिन भी सेंसेक्स में गिरावट होने की आशंका पर विराम लग गया. वहीं निफ्टी भी 352.60 अंकों की उछाल के साथ 16,600.55 के स्तर पर आ गया. इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 1,140.58 अंक या 2.09 प्रतिशत चढ़कर 55,670.49 पर और एनएसई निफ्टी 344.10 अंक या 2.12 प्रतिशत बढ़कर 16,592.05 पर कारोबार कर रहा था.

सेंसेक्स में इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व और एसबीआई बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. इससे पहले बृहस्पतिवार को सेंसेक्स में 2,700 अंक से अधिक की गिरावट हुई थी, जो लगभग दो वर्षों में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है। इस दौरान निफ्टी 815 अंक टूटा. इस गिरावट के चलते निवेशकों की 13 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति डूब गई. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक यूक्रेन संकट से घबराए विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 6,448.24 करोड़ रुपये के शेयर बेचे. इस बीच ब्रेंट क्रूड वायदा दो फीसदी की तेजी के साथ 101.20 डॉलर प्रति बैरल पर था.

Last Updated : Feb 25, 2022, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details