मुंबई: शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स बुधवार को 200 अंक से ज्यादा गिर गया. वहीं निफ्टी भी 9,200 अंक से नीचे रहा. आईटीसी, एक्सिस बैंक और कोटक बैंक जैसी प्रमुख कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे.
ब्रोकरों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर निवेशकों की चिंता बढ़ रही है. इसके अलावा वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से भी उनकी धारणा प्रभावित रही.
बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में 256.76 अंक यानी 0.82 प्रतिशत गिरावट के साथ 31,196.75 अंक पर रहा. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.60 अंक यानी 0.84 प्रतिशत घटकर 9,128 पर चल रहा.
ये भी पढ़ें-वित्त मंत्रालय ने ईवीसी के माध्यम से जीएसटीआर-3बी दाखिल करने की अनुमति दी