दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 317 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,800 अंक के करीब - अमेरिकी फेडरल रिजर्व

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 317.61 अंक यानी 0.81 प्रतिशत उछलकर 39,363.95 अंक पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 317 अंक चढ़ा, निफ्टी 11,800 अंक के करीब

By

Published : Jun 19, 2019, 12:09 PM IST

मुंबई: अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीतिगत बैठक के नतीजों से पहले वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच आईटी और बैंकिंग शेयरों में तेजी से बुधवार को शुरुआती कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स 317 अंक चढ़ गया.

बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक शुरुआती कारोबार में 317.61 अंक यानी 0.81 प्रतिशत उछलकर 39,363.95 अंक पर पहुंच गया. वहीं , नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 92.90 अंक यानी 0.79 प्रतिशत बढ़कर 11,784.40 अंक पर पहुंच गया.

ये भी पढ़ें-निजी क्षेत्र के प्रमुख बैंकों ने जमा ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत तक की कटौती की

मंगलवार को सेंसेक्स 85.55 अंक यानी 0.22 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,046.34 अंक पर बंद हुआ था.

दुनिया भर के निवेशक अमेरिकी फेडरल रिजर्व की नीति बैठक के नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. बैठक के नतीजे बुधवार को आने हैं.

अन्य एशियाई बाजारों में, शंघाई कंपोजिट सूचकांक, हेंगसेंग, निक्की और कॉस्पी में शुरुआती कारोबार में अच्छी तेजी देखी गई.

शेयर बाजार के पास मौजूद प्रारंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 31.73 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशक 181.03 करोड़ रुपये के शेयर के शुद्ध लिवाल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details