दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला - National Stock Exchange

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.19 पर 220.78 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 38,101.18 पर कारोबार कर रहा था.

घरेलू शेयर में मजबूत शुरुआत, सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा उछला

By

Published : Oct 11, 2019, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी भी बढ़त के साथ खुला और 55 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था.

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.19 पर 220.78 अंकों यानी 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 38,101.18 पर कारोबार कर रहा था. इससे पहले सेंसेक्स मजबूती के साथ 37,994.48 पर खुला और 38,109.67 तक उछला. पिछले सत्र में सेंसेक्स 37,880.40 पर बंद हुआ था.

ये भी पढ़ें-इंडसइंड बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये पर

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 55.65 अंकों यानी 0.50 फीसदी की तेजी के साथ 11,290.20 पर बना हुआ था. इससे पहले निफ्टी मजबूती के साथ 11,257.70 पर खुला और 11,297.65 तक उछला. पिछले सत्र में निफ्टी 11,234.55 पर बंद हुआ था.

बाजार के जानकारों के मुताबिक अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक मसलों को सुलझाने की दिशा में हो रहे प्रयासों से वैश्विक बाजारों में तेजी देखी जा रही है जिसे भारतीय बाजार में निवेशकों में सकारात्मक रुझान देखने को मिल रहा है.

शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत
चीन-अमेरिका व्यापार वार्ता को लेकर उम्मीदें बढ़ने तथा घरेलू शेयर बाजारों के तेजी में खुलने से शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 27 पैसे मजबूत होकर 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. बृहस्पतिवार को रुपया 71.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details