मुंबई : शेयर बाजारों में मंगलवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट रही और बीएसई सेसेक्स 465 अंक लुढ़क कर बंद हुआ. प्रमुख शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार शुरूआती बढ़त को बरकरार नहीं रख पाये और अंतत: गिरावट में बंद हुये.
कारोबारियों के अनुसार कोविड-19 की गंभीर स्थिति तथा विदेशी कोषों की लगातार बिकवाली से बाजार पर असर पड़ा है.
तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरूआती कारोबार मे बढ़त के साथ खुला. लेकिन दोपहर बाद के कारोबार में तेजी बरकरार नहीं रह पायी और यह 465.01 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,253.51 पर बंद हुआ.
इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 137.65 अंक यानी 0.94 प्रतिशत टूटकर 14,496.50 अंक पर बंद हुआ.
सेंसेक्स में शामिल शेयरों में सर्वाधिक 2.26 प्रतिशत की गिरावट डा. रेड्डीज में आयी. इसके अलावा रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी लि., इन्फोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा और भारती एयरटेल भी नुकसान में रहे.
दूसरी तरफ, ओएनजीसी, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, नेस्ले इंडिया, एसबीआई और कोटक बैंक आदि लाभ में रहे. इनमें 1.86 प्रतिशत तक की तेजी आयी.
एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध प्रमुख एस रंगनाथन ने कहा, 'कई अच्छी मझोली कंपनियों के तिमाही परिणाम अच्छे नहीं रहने की वजह से शेयर बाजार नीचे आया. राज्यों के स्तर पर लॉकडाउन लगाये जाने से बाजार में चिंता दिखी और दोपहर के कारोबार में धातु और दवा कंपनियों के शेयरों में मुनाफावसूली की गयी.'