दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स में 1,000 अंकों की तेजी, निफ्टी भी 9,000 के पार - open market with heavy fall

सुबह 10:30 बजे शेयर मार्केट हरे निशान पर था. सेंसेक्स एक हजार अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी में 300 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी.

मार्केट ओपेन: गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 400 अंक नीचे
मार्केट ओपेन: गिरावट के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 400 अंक नीचे

By

Published : Apr 8, 2020, 9:29 AM IST

Updated : Apr 8, 2020, 11:58 AM IST

मुंबई: भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को कमजोर शुरुआत के बाद जल्द ही लिवाली जोर पकड़ने से जोरदार तेजी आई. सेंसेक्स 1000 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ 31000 के ऊपर चला गया और और निफ्टी भी 300 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 9000 के ऊपर बना हुआ था.

सुबह 10.34 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 968.48 अंकों यानी 3.22 फीसदी की तेजी के साथ 31035.69 पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी पिछले सत्र से 300.60 अंकों यानी 3.42 फीसदी की तेजी के साथ 9092.80 पर बना हुआ था.

ये भी पढ़ें-कोविड-19: विकासशील दुनिया में खाद्य असुरक्षा, कुपोषण, गरीबी बढ़ सकती है: आईएफपीआरआई

कारोबार के आरंभ में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 365.29 अंक टूटकर 29,701.92 पर खुला और 29,602.94 तक गिरा लेकिन जल्द ही बाजार में रिकवरी आने से सेंसेक्स 31,227.97 पर चला गया.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 103.30 अंक फिसलकर 8,688.90 पर खुला और 8,653.90 तक टूटा, लेकिन जल्द ही जोरदारी तेजी के साथ 9,131.70 तक चला गया.

इससे पहले मंगलवार को तीस शेयरों वाला सेंसेक्स 2476.26 अंक यानी 8.97 प्रतिशत चढ़कर 30,067.21 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार,नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 720.10 अंक यानी 8.69 प्रतिशत का गोता लगाकार 8,785.90 अंक पर बंद हुआ.

(आईएएनएस)

Last Updated : Apr 8, 2020, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details