दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स 200 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 16,700 अंक के पास - शेयरों में बढ़त

शुरुआती कारोबार में 56,188.49 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद सेंसेक्स 211.23 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ के साथ 56,170.21 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.75 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,692.35 अंक पर पहुंच गया.

सेंसेक्स
सेंसेक्स

By

Published : Aug 25, 2021, 10:28 AM IST

Updated : Aug 25, 2021, 10:34 AM IST

मुंबई : एचडीएफसी (HDFC), रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) तथा आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के शेयरों में बढ़त से बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स (Sensex) 200 से अधिक अंक के लाभ से अपने नए सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गया.

शुरुआती कारोबार में 56,188.49 के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर को छूने के बाद सेंसेक्स 211.23 अंक या 0.38 प्रतिशत के लाभ के साथ 56,170.21 अंक पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange- NSE) का निफ्टी 67.75 अंक या 0.41 प्रतिशत की बढ़त के साथ 16,692.35 अंक पर पहुंच गया.

पढ़ें :Infosys Market Cap : 100 अरब डॉलर हुआ बाजार पूंजीकरण, चौथी भारतीय कंपनी बनी

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर (Shares of Tata Steel) सबसे अधिक एक प्रतिशत चढ़ गया. एनटीपीसी, एलएंडटी, एचडीएफसी, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर भी लाभ में थे. वहीं, दूसरी ओर टाइटन, टेक महिंद्रा, एचसीएल टेक, एशियन पेंट्स और डॉ. रेड्डीज के शेयर नुकसान में थे.

पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 403.19 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 55,958.98 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर बंद हुआ था. इसी तरह निफ्टी 128.15 अंक या 0.78 प्रतिशत के लाभ से 16,624.60 अंक के अपने नए रिकॉर्ड पर बंद हुआ था.

Last Updated : Aug 25, 2021, 10:34 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details