मुंबई : वैश्विक बाजारों में सकरात्मक रुख के बीच इंफोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी ट्विन्स के शेयरों के लाभ में चलने के साथ सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया. शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 400.87 अंक या 0.67 प्रतिशत की बढ़त लेकर 60,320.56 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 120.10 अंक या 0.67 प्रतिशत बढ़कर 17,993.70 पर पहुंच गया.
सेंसेक्स में टेक महिंद्रा लगभग दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ शीर्ष पर रहा. इसके बाद टाटा स्टील, सन फार्मा और नेस्ले इंडिया का स्थान रहा. वहीं, दूसरी तरफ बजाज ऑटो और एनटीपीसी के शेयरों में शुरुआती कारोबार के दौरान गिरावट दर्ज की गई.
पढ़ें :शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से ज्यादा टूटा, निफ्टी 18,000 के नीचे