मुंबई: कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद वित्तीय, ऊर्जा और बिजली कंपनियों के शेयरों में लाभ से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 223 अंक चढ़ गया.
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 784 अंक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 222.80 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,602.61 अंक पर बंद हुआ.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन से पैदा हालात में लोगों को नौकरी खोने का डर: सर्वे
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.50 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,992.80 अंक पर बंद हुआ.
तेजी वाले शेयर
सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक छह प्रतिशत के लाभ में रहा. आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एलएंडटी, एसबीआई, सनफार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.
गिरावट वाले शेयर
वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस के शेयरों में नुकसान रहा.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
आनंद राठी के प्रमुख इक्विटी शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार नरम खुले. कोरोना वायरस की वजह से धारणा प्रभावित हुई. राठी ने कहा कि दोपहर के कारोबार में बाजार में कुछ तेजी आई क्योंकि कारोबारियों और निवेशकों ने कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली की.