दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,000 के करीब, रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया - निफ्टी 9

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 784 अंक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 222.80 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,602.61 अंक पर बंद हुआ.

मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,000 के करीब, रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया
मार्केट अपडेट: सेंसेक्स 223 अंक चढ़ा, निफ्टी 9,000 के करीब, रिकॉर्ड निचले स्तर पर रुपया

By

Published : Apr 16, 2020, 5:09 PM IST

मुंबई: कमजोर वैश्विक रुख के बावजूद वित्तीय, ऊर्जा और बिजली कंपनियों के शेयरों में लाभ से बृहस्पतिवार को सेंसेक्स 223 अंक चढ़ गया.

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स दिन में कारोबार के दौरान 784 अंक ऊपर-नीचे होने के बाद अंत में 222.80 अंक या 0.73 प्रतिशत की बढ़त के साथ 30,602.61 अंक पर बंद हुआ.

ये भी पढ़ें-लॉकडाउन से पैदा हालात में लोगों को नौकरी खोने का डर: सर्वे

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 67.50 अंक या 0.76 प्रतिशत की बढ़त के साथ 8,992.80 अंक पर बंद हुआ.

तेजी वाले शेयर

सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी का शेयर सबसे अधिक छह प्रतिशत के लाभ में रहा. आईसीआईसीआई बैंक, टाइटन, एलएंडटी, एसबीआई, सनफार्मा और नेस्ले इंडिया के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए.

गिरावट वाले शेयर

वहीं दूसरी ओर एचसीएल टेक, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, हीरो मोटोकॉर्प और इन्फोसिस के शेयरों में नुकसान रहा.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट

आनंद राठी के प्रमुख इक्विटी शोध (बुनियादी) नरेंद्र सोलंकी ने कहा कि मिलेजुले वैश्विक रुख के बीच घरेलू बाजार नरम खुले. कोरोना वायरस की वजह से धारणा प्रभावित हुई. राठी ने कहा कि दोपहर के कारोबार में बाजार में कुछ तेजी आई क्योंकि कारोबारियों और निवेशकों ने कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में लिवाली की.

सोलंकी ने कहा कि आईटी क्षेत्र के शेयरों का प्रदर्शन कमजोर रहा. विप्रो के नतीजों के बाद कंपनी की टिप्पणी कोविड-19 के प्रभाव को लेकर स्थिति को स्पष्ट करने में बहुत सफल नहीं रही. अब बाजार भागीदारों की निगाह आज आने वाले टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के नतीजों पर है.

सर्वकालिक निचले स्तर पर रुपया

अंतर बैंक विदेशी विनियम बाजार में रुपया 43 पैसे टूटकर अपने नए सर्वकालिक निचले स्तर 76.87 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ.

विदेशी बाजारों का हाल

इस बीच, अन्य एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कंपोजिट लाभ में रहा. हांगकांग का हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहा. शुरुआती कारोबार में यूरोपीय बाजारों में मिलाजुला रुख था.

कच्चे तेल के दाम में बढ़ोतरी

ब्रेंट कच्चा तेल वायदा 2.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28.32 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

लगातार बढ़ रही है कोरोना के मरीजों की संख्या

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 414 हो गई है. देश में कोविड-19 संक्रमित लोगों का आंकड़ा 12,380 हो गया है. वैश्विक स्तर पर इस महामारी से अब तक 1.37 लाख लोगों की जान गई है और 20 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details