शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 11,300 अंक के पास - भारतीय स्टेट बैंक
विशेषज्ञों के अनुसार विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली और रुपये के मजबूत होने के साथ-साथ आगामी आम चुनावों में मौजूदा राजग सरकार को फिर सत्ता मिलने की संभावना से बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है.
मुंबई: शुरुआती कारोबार में बुधवार को सेंसेक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ गया. इसकी अहम वजह विदेशी निवेशकों की लिवाली रही. बीएसई का 30 कंपनियों का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 134.95 अंक यानी 0.36 प्रतिशत चढ़कर 37,670.61 अंक पर चल रहा है. इसी तरह 50 कंपनियों का सूचकांक एनएसई निफ्टी 22.10 अंक यानी 0.20 प्रतिशत बढ़कर 11,323.30 अंक पर बना हुआ है.
पिछले सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 481.56 अंक की बढ़त दर्ज की गई जबकि निफ्टी भी 133.15 अंक चढ़कर बंद हुआ था. इस शुरुआती बढ़त का लाभ एचसीएल, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान युनिलीवर, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारतीय स्टेट बैंक और इन्फोसिस के शेयरों को मिला है.
ये भी पढ़ें-एमजी मोटर इंडिया पेश करेगी बिजली से चलने वाले एसयूवी
विशेषज्ञों के अनुसार विदेशी निवेशकों की लगातार लिवाली और रुपये के मजबूत होने के साथ-साथ आगामी आम चुनावों में मौजूदा राजग सरकार को फिर सत्ता मिलने की संभावना से बाजार की धारणा मजबूत बनी हुई है. हालांकि निवेशकों के रुख में थोड़ी सावधानी देखी गयी जिससे यह बढ़त थम गई.
उनके सावधानी भरे रुख की वजह फरवरी में खुदरा मुद्रास्फीति का पिछले चार माह के उच्च स्तर 2.57 प्रतिशत पर पहुंच जाना और जनवरी में औद्योगिक वृद्धि की दर घटकर 1.7 प्रतिशत रहना है. इस संबंध में केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने आंकड़े जारी किए हैं.
आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,477 करोड़ रुपये की शेयर खरीद की. जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 990.48 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट कच्चा तेल का भाव 0.27 प्रतिशत बढ़कर 66.85 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा है.
(भाषा)