दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेसेंक्स 100 अंक से ज्यादा चढ़ा, निफ्टी 17,950 के करीब पहुंचा - global market

100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 100.22 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,159.28 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 52.05 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 17,947.25 पर पहुंच गया.

सेसेंक्स
सेसेंक्स

By

Published : Oct 11, 2021, 11:35 AM IST

मुंबई : वैश्विक बाजारों (global market) में सकारात्मक रुख के बीच, एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज और कोटक बैंक के शेयरों में तेजी के साथ, सेंसेक्स (sensex) सोमवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया.

100 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ खुलने के बाद 30 शेयरों वाला सेंसेक्स नुकसान की भरपाई करते हुए 100.22 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 60,159.28 पर पहुंच गया. इसी तरह निफ्टी 52.05 अंक या 0.29 प्रतिशत बढ़कर 17,947.25 पर पहुंच गया. सेंसेक्स में मारुति के शेयरों में सबसे ज्यादा तीन प्रतिशत से अधिक की तेजी देखी गई. इसके बाद एनटीपीसी, पावरग्रिड, कोटक बैंक, बजाज फिनसर्व और बजाज ऑटो का स्थान रहा.

दूसरी ओर, टीसीएस को छह प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सबसे ज्यादा नुकसान हुआ. कंपनी की दूसरी तिमाही का राजस्व उम्मीद से कम रहने के बाद ऐसा हुआ. टीसीएस की तरह ही सेंसेक्स में सभी आईटी कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ कारोबार कर रहे थे.

पढ़ें :तिमाही नतीजों, वृहद आंकड़ों, वैश्विक रुख से तय होगी शेयर बाजारों की दिशा : विश्लेषक

पिछले सत्र में, 30 शेयरों वाला सूचकांक 381.23 अंक या 0.64 प्रतिशत उछलकर 60,059.06 पर बंद हुआ था और निफ्टी भी 104.85 अंक या 0.59 प्रतिशत बढ़कर 17,895.20 की नयी ऊंचाई पर बंद हुआ था.

विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign Institutional Investors-FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता थे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने शुक्रवार को 64.01 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की.

एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग और टोक्यो मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे, जबकि सियोल का शेयर बाजार छुट्टी की वजह से बंद था. इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.43 प्रतिशत की तेजी के साथ 83.57 डॉलर प्रति बैरल हो गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details