मुंबई : विदेशी कोषों की लगातार आवक के बीच आईटी शेयरों में तेजी के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया.
हालांकि, बाद में सेंसेक्स तेजी बरकरार नहीं रख सका और 36.75 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 58,968.52 पर आ गया. इसी तरह निफ्टी 10.45 अंक या 0.06 फीसदी की गिरावट के साथ 17,551.55 पर था. सेंसेक्स में सबसे अधिक एक प्रतिशत की गिरावट एचडीएफसी में रही. इसके अलावा एक्सिस बैंक, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी बैंक और एचयूएल भी नुकसान दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.
ये भी पढ़ें - अडाणी को गंगावरम पोर्ट में इक्विटी खरीदने के लिए सीसीआई की मंजूरी मिली