दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

बढ़त के साथ खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 100 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 15,850 के पार

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एलएंडटी में रही. इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डीज और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर एमएंडएम, एशियन पेंट्स, मारुति, आईटीसी, टाइटन और इंफोसिस लाल निशान में थे.

शेयर बाजार
शेयर बाजार

By

Published : Jul 15, 2021, 11:01 AM IST

मुंबई :वैश्विक बाजारों (global market) में सकारात्मक रुख के बीच एलएंडटी (L&T), एचडीएफसी बैंक (HDFC bank) और एचसीएल टेक (HCL Tech) जैसे बड़े शेयरों में बढ़त के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स (stock index sensex) गुरुवार को शुरुआती कारोबार में 100 अंक से अधिक चढ़ गया.

इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सूचकांक (30 share BSE Index) 111.50 अंक या 0.21 प्रतिशत बढ़कर 53,015.55 पर कारोबार कर रहा था, जबकि व्यापक एनएसई निफ्टी 31.30 अंक या 0.20 प्रतिशत बढ़कर 15,885.25 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में सबसे अधिक तीन प्रतिशत की तेजी एलएंडटी में रही. इसके अलावा एचसीएल टेक, टेक महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, डॉ. रेड्डीज और अल्ट्राटेक सीमेंट भी बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे.

पढ़ें-चंदा कोचर मामला : सैट ने सेबी को 15 सितंबर तक कार्रवाई नहीं करने को कहा

दूसरी ओर एमएंडएम, एशियन पेंट्स, मारुति, आईटीसी, टाइटन और इंफोसिस लाल निशान में थे.

पिछले सत्र में सेंसेक्स 134.32 अंक या 0.25 प्रतिशत बढ़कर 52,904.05 पर और निफ्टी 41.60 अंक या 0.26 प्रतिशत बढ़कर 15,853.95 पर बंद हुआ था.

इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड (international oil benchmark brent crude) 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 74.19 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details