दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 400 अंक से अधिक चढ़ा, निफ्टी 17,000 के पार - Foreign Institutional Investors-FII

सेंसेक्स में टाटा स्टील दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ऊपर था. इसके बाद कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर थे.

sensex (file photo)
सेंसेक्स (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 7, 2021, 11:22 AM IST

मुंबई :वैश्विक बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच सेंसेक्स रिलायंस इंडस्ट्रीज, कोटक बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों में बढ़त के साथ मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 400 अंक से अधिक चढ़ गया. शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 444.17 अंक या 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ 57,191.31 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह निफ्टी 131.60 अंक या 0.78 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 17,043.85 पर पहुंच गया.

सेंसेक्स में टाटा स्टील दो प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ सबसे ऊपर था. इसके बाद कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, मारुति, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर थे. वहीं, दूसरी तरफ डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, एलएंडटी, भारती एयरटेल और एचसीएल के शेयर शुरूआती कारोबार के दौरान घाटे में रहे.

पढ़ें :RBI ने नगर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक पर अंकुश लगाए, निकासी की सीमा 10000 रुपये की

इससे पिछले कारोबारी सत्र में सेंसेक्स 949.32 अंक या 1.65 प्रतिशत लुढ़क कर 56,747.14 पर बंद हुआ था. इसी तरह एनएसई निफ्टी भी 284.45 अंक या 1.65 प्रतिशत की गिरावट लेकर 16,912.25 पर पहुंच गया था. एशिया के दूसरे प्रमुख शेयर बाजारों में शंघाई, हांगकांग, सियोल और टोक्यो के शेयर मध्य सत्र सौदों में लाभ के साथ कारोबार कर रहे थे.

विदेशी संस्थागत निवेशक (Foreign Institutional Investors-FII) पूंजी बाजार में शुद्ध विक्रेता बने रहे. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार उन्होंने सोमवार को 3,361.28 करोड़ रुपये के शेयर बेचे.

अमेरिका का शेयर बाजार भी पिछले सत्र में सकारात्मक बढ़त के साथ बंद हुआ. इस बीच अंतरराष्ट्रीय तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत की तेजी के साथ 73.53 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details