मुंबई : बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) अच्छी तिमाही आय की उम्मीदों (quarterly earnings expectations) पर सवार होकर बुधवार को शुरुआती कारोबार (sensex in early trade) में करीब 400 अंक चढ़कर 61,000 के स्तर के पार पहुंच गया. इस दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 397.48 अंक या 0.66 प्रतिशत बढ़कर 61,014.37 पर था. इसी तरह, एनएसई निफ्टी 96.50 अंक या 0.53 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,152.25 पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स में अल्ट्राटेक सीमेंट, आरआईएल, इंडसइंड बैंक, भारती एयरटेल, कोटक बैंक और टाटा स्टील बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे. दूसरी ओर, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज, टाइटन, मारुति और विप्रो लाल निशान में आ गए. पिछले सत्र में 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 221.26 अंक यानी 0.37 प्रतिशत चढ़कर 60,616.89 अंक पर बंद हुआ था.