दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 370 अंक मजबूत - सेंसेक्स,

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 370.08 अंक यानी 1.00 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,328.24 अंक पर चल रहा था.

शुरुआती कारोबार में तेजी का रुख, सेंसेक्स 370 अंक मजबूत

By

Published : Aug 14, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Sep 26, 2019, 11:23 PM IST

मुंबई: वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों तथा कुछ बड़ी कंपनियों के शेयरों में उछाल के दम पर बुधवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 370 अंक मजबूत हो गया.

कारोबारियों ने कहा कि मंगलवार को कारोबार समाप्त होने के बाद खुदरा मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी हुए.

इन आंकड़ों के सकारात्मक रहने से बाजार को मजबूती मिली. बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 370.08 अंक यानी 1.00 प्रतिशत की तेजी के साथ 37,328.24 अंक पर चल रहा था.

बीएसई के 30 शेयर

ये भी पढ़ें -आरबीआई ने प्राथमिक क्षेत्र के कर्ज नियमों में किया बदलाव

इसी तरह एनएसई का निफ्टी भी 110.30 अंक यानी 1.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 11,036.15 अंक पर चल रहा था. मंगलवार को सेंसेक्स में 623.75 अंक और निफ्टी में 183.80 अंक की गिरावट रही थी.

सेंसेक्स

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील, वेदांता, येस बैंक, बजाज फाइनेंस, हीरो मोटोकॉर्प, इंडसइंड बैंक, बजाज ऑटो, रिलायंस इंडस्ट्रीज और एचडीएफसी के शेयर 3.53 प्रतिशत तक की तेजी में चल रहे थे.

निफ्टी

हालांकि सन फार्मा, पावरग्रिड, मारुति सुजुकी, एचसीएल टेक, टीसीएस और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर 4.26 प्रतिशत तक की गिरावट में चल रहे थे. मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, जुलाई महीने में खुदरा मुद्रास्फीति कुछ नरम होकर 3.15 प्रतिशत पर आ गयी.

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 638.28 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की. एशियाई बाजार कारोबार के दौरान बढ़त में चल रहे थे. ब्रेंट क्रूड का वायदा 1.09 प्रतिशत गिरकर 60.63 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था.

Last Updated : Sep 26, 2019, 11:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details